JITO BHILWARA - DIWALI SNEHMILAN

जीतो  भीलवाड़ा का गेट टू गेदर एवं दिवाली स्नेह मिलन समारोह दि. 5 नवंबर, रविवार को होटल ग्लोरिया इन पर आयोजित  किया गया।  समारोह मे  लगभग 200  सदस्यों के 600 से अधिक परिवार सदस्यों ने हर्ष एवं उल्लास के साथ भाग लेकर आनंद लिया । इस अवसर पर दोपहर मे विभिन्न प्रकार के कपल गेम और होजी का कार्यक्रम रखा गया । सदस्यों को लकी कूपन दिये गए तथा लॉटरी द्वारा आकर्षक इनाम निकले गए । बेस्ट कपल गेम के प्रथम पुरस्कार विजेता श्री किरण सेठीया (32”एल ई डी), द्वितीय श्रीप्रदीप सांखला (4व्हील ट्रोलि लगेज सेट 2 पीस), तृतीय श्री विनित पानगड़िया (4व्हील ट्रोलि लगेज) एवं 10 अन्य को मोबाइल प्रदान किए गए । साँय काल स्नेहभोज के साथ सबने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे काल-बेलिया डांस का आनंद उठाया । इस अवसर पर जीतो अपेक्स डाइरेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह पोखरना, वेस्ट जोन चेरमेन श्री महावीर सिंह चौधरी, वेस्ट जोन चीफ़ सेक्रेटरी श्री सुशील डांगी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ । श्री चौधरी एवं श्री पोखरना ने बताया कि जीतो के आगामी सेवन इवैंट कार्यक्रम 23 फ़रवरी 2018 को चेन्नई मे होगा जिसमे जीतो ग्लोबल कार्ड कि लौंचिंग 108 शहरों मे डिजिटली एकसाथ कि जाएगी, सम्पूर्ण जैन समाज इससे कई महत्वपूर्ण लाभ कि सुविधा ले पाएंगे। इसके अतिरिक्त जीतो की  कई योजनाओं  द्वारा जैन समाज के अंतिम व्यक्ति तक आर्थिक समृद्धि का अवसर उपलब्ध होगा, ईसी क्रम मे बंगलोर चैप्टर द्वारा अल्प आय वर्ग के जैन परिवारों को केवल 3 लाख मे स्वयं का आवास उपलब्ध कराया जारहा है। आगामी दि.12 नवंबर 2017 को चित्तोडगढ़ मे जीतो चैप्टर का शुभारंभ किया जा रहा है। इस समारोह के सफल आयोजन के लिए, चैप्टर चेरमेन श्री राजेन्द्र कुमार गोखरू, प्रेसिडेंट श्री बी. सी. बम्ब, चीफ़ सेक्रेटरी श्री मुकेश पाटोदी एवं अन्य सदस्य श्री नरेश चौधरी, महेंद्र गोखरू, पंकज ओस्तवल, निर्मल गदिया, सुनील बंब आदि की टीम की सबने बहुत सराहना की एवं टीम जीतो को बधाई दी ।

 

We used to conduct paper surveys to collect data in rural areas with limited internet connectivity. Thanks to QuestionPro's offline mobile app, collecting offline data is a piece of cake now, especially when you don't have to deal with paperwork anymore..