JITO RATLAM - DEEP MILAN SAMAROH

जीतो चेप्टर रतलाम द्वारा मेडिकल एक्युपमेन्ट बैंक की शुरूआत एवं दीप मिलन समारोह का आयोजन रतलाम 29 अक्टूबर जीतो (जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन) रतलाम चेप्टर का दीप मिलन समारोह रविवार को जयन्तसेन धेाम में आयोजित हुआ। इसमें जीतो सेवा प्रकल्प के रूप में श्री महावीर मेडिकल एक्युपमेन्ट बैंक का शुभारंभ किया गया। इंदौर की प्रसिद्ध शिक्षाविद् श्रीमती स्मिता राठौड़ ने ‘मोरल वेल्यू’ विषय पर उदबोधन दिया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष, विधायक चेतन्य काश्यप ने जीतो के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक रतलाम को मालवा-निमाड़ का प्रमुख व्यापारिक केन्द्र बनाना है। इसमें जीतो को महत्वपूर्ण योगदान देना है।
जीतो के संस्थापक संचालक श्री काश्यप ने कहा कि जीतो सामान्य संस्थाओं से अलग हटकर कार्य करने वाली संस्था है। समाज कैसे ताकतवर बने, व्यापार और व्यवसाय में बढ़ोत्तरी हो और रोजगार के अवसर निर्मित करने की दिशा में यह संस्था प्रयास कर रही है। ऐसे कार्यों से हम समाज की एक-दो हजार सालों तक सेवा कर सकते है। उन्होंने कहा कि सारे धर्मों में जीवन के हर पहलू को जोड़ा गया है, लेकिन समस्या यह है कि उन पहलूओं को समाज तक कैसे ले जाया जाए। अहिंसाग्राम की स्थापना कर उन्होंने अहिंसा के विचार कों अमल में लाने का प्रयास किया है। जीतो समाज में युवाओं के विकास, रोजगार, सेवा और व्यापार-व्यवसाय से संबंधित कई प्रकल्प चला रहा है। इन्हें गति देने से नए आयाम खुलेंगे। श्री काश्यप ने इस मौके पर श्री महावीर मेडिकल एक्युपमेन्ट बैंक के फोल्डर का विमोचन करते हुए उसे मानव सेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय योजना बताया।

 

We used to conduct paper surveys to collect data in rural areas with limited internet connectivity. Thanks to QuestionPro's offline mobile app, collecting offline data is a piece of cake now, especially when you don't have to deal with paperwork anymore..