JITO Kota Ladies Wing - Health Awareness Seminar

30 मई 18 को जीतो लेडीज विंग कोटा द्वारा एक  हेल्थ अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया जिस में जीतो कोटा चैप्टर  की प्रेसिडेंट डॉक्टर रत्ना जैन  सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित थी उन्होंने महिलाओं को मेनोपॉज से संबंधित जानकारी प्रदान की एवम उससे होने वाली समस्याओं से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी दी।डॉक्टर निपुण बागरेचा जो कि सुवि आई में कंसलटेंट ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट हैं उन्होंने आज के समय में होने वाली आँखों ज्यादातर  समस्याओं के बारे में जानकारी दी, एवम उनसे कैसे बचा जाए, और बीमारी किन कारणों से होती है उसकी जानकारी दी। डॉक्टर विनय गुआलानी जो सीनियर ऑर्थोपेडिशन हैं उन्होने बड़ती उम्र  मैं महिलाओं को हड्डियों से संबंधित बीमारियों की जानकारी एवम उसका निदान बताया, डॉक्टर अनुश्री बागरेचा कंसलटेंट सर्जन  ने दाँतो की समस्या का समाधान किया। कार्यक्रम में करीब 50 महिलाओं ने भाग लिया एवम उनका हेमोग्लोबिन एवम ब्लड शुगर का टेस्ट भी निःशुल्क करवाया गया।जीतो लेडीज विंग कोटा चैप्टर की  चेयर पर्सन श्रीमती चित्रा बागरेचा ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया , एवम चीफ सेक्रेटरी अनिता जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।सभी ने कार्यक्रम को सराहा ,  इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहेंगे ऐसा चित्रा जी ने बताया।

 

We used to conduct paper surveys to collect data in rural areas with limited internet connectivity. Thanks to QuestionPro's offline mobile app, collecting offline data is a piece of cake now, especially when you don't have to deal with paperwork anymore..