Message to JITO from Pujya Acharya Bhagwant Shri Ratnsundar Surishwarji M.S.

Description

जीतो (Jito) अध्यक्ष श्री गणपतभाई चौधरी एवम समस्त ट्रस्टीगण व पदाधिकारियों को पूज्य आचार्य भगवंत श्री रत्नसुन्दर सूरीश्वरजी म.सा. का प्रेरणादायी संदेश
????????????????????????????????????????????????????????????????

300 पुस्तकों से ज्यादा लेखन करने वाले लेखक सरस्वती नंदन पद्मश्री जैनाचार्य श्रीमद विजय रत्नसुन्दर सूरीश्वरजी म.सा. ने अपने मंगलमयी संदेश में वर्तमान में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों व साधर्मिको की सेवा में आगे आकर निःस्वार्थ रूप से सहयोग प्रदान करने वाले जैन समाज के अग्रणी संगठन जीतो परिवार की सराहना करते हुए जीतो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गणपतराजजी चौधरी एवम समस्त ट्रस्टीगण व पदाधिकारियों को पूज्य आचार्य भगवंत श्री रत्नसुन्दर सूरीश्वरजी म.सा. ने प्रेरणादायी संदेश प्रेषित किया।

???????? जीतो द्वारा लॉकडाउन दरम्यान किए गए मानव सेवा के कार्यो की झलक :-

आपश्री को सूचित करते हुए परम् हर्ष हो रहा है कि राष्ट्र सेवा के कर्तव्य को समझते हुए लॉक डाउन के प्रथम दिवस से ही जीतो परिवार जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आया व देश के विभिन्न शहरों के जीतो चैप्टर द्वारा अपने - अपने क्षेत्रों में मानव सेवा के कार्य प्रारम्भ किए गए व अब तक लगभग 25 लाख तैयार भोजन के पैकेट , 1.25 लाख राशन सामग्री के किट , दवाईयाँ , सेनेट्राइजर , मास्क आदि अनेक जरूरत की वस्तुएं जरूरतमंदों तक पंहुचाई गई व उपरोक्त सेवा कार्य अभी भी गतिमान है ।

????????????????????????????????
हमारे जैन शासन में पर्युषण पर्व दरम्यान धर्म वांचना मे श्रावक धर्म के कर्तव्यों का श्रवण किया जाता है और इसमें एक प्रमुख कर्तव्य होता है "साधर्मिक सेवा" । ओर आज वो ही निर्देश पूज्य गुरुभगवंत ने अपने संदेश में जीतो परिवार को दिया है की *हमारे जैन शासन का कोई भी साधर्मिक इस विकट घड़ी में भूखा नही सोना चाहिए.

जीतो के चैयरमेन श्री प्रदीपजी राठौड़ व अध्यक्ष श्री गणपतराजजी चौधरी ने भी देश-विदेश में प्रवासिरत सम्पूर्ण जैन समाज व जीतो परिवार के श्रेष्ठिवर्यो से अनुरोध किया है कि सभी बंधु उदार हृदय से आपके शहर के स्थानीय जीतो संस्था से सम्पर्क कर तन - मन - धन से सहयोग प्रदान करे।
हम प्रभु महावीर के अनुयायियों का सामुहिक परम् कर्तव्य है की ऐसे आवश्यकता के समय में हम हमारे साधर्मिक भाइयों के सहयोग में स्वेच्छा से आगे बढकर अपने कर्तव्य धर्म का पालन करे।
????????????????????????????????????????????????????????????????
तो आइए बन्धुओ हम भी स्थानीय जीतो परिवार के साथ इस सेवा की मुहीम में जुड़कर अपनी अर्जित की हुई लक्ष्मी का सद्द्व्यय करे।
Comments

We used to conduct paper surveys to collect data in rural areas with limited internet connectivity. Thanks to QuestionPro's offline mobile app, collecting offline data is a piece of cake now, especially when you don't have to deal with paperwork anymore..