JITO BANGALORE LADIES WING

जीतो महिला विंग की शानदार सालाना प्रदर्शनी उड़ान का आगाज सुसम्पन्न हुआ । इस अवसर पर जीतो महिला मंडल कार्यकारिणी की ललिता गुलेच्छा, किरण लुनिया, सुनीता गाँधी, सरिता खींवसरा, पिंकी जैन, मधु डोसी, अनीता पिरगल तथा सोनल बाफना की सक्रियता से व्यावसायिक माहौल में उद्यमी युवतियों का जोश चरम पर था। जीतो मिडिया संयोजक सज्जन राज मेहता ने बताया कि जीतो महिला विंग की ही २ दिवसीय सालाना प्रदर्शनी सेल उड़ान का मराठा हॉस्टल में मुख्य प्रायोजक टोटा TOTTA FASHION AND LIFE STYLE के महावीर मेह्ता है।  आरती अनिल लाड़, महावीर मेह्ता और वीणा जैन ग्लोब की गरिमामय उपस्थिति और उनके कर कमलों से रिबन कटिंग सम्पन्न हुई । उनके साथ तत्पश्चात जीतो अपैक्स के पूर्व चेयरमैन तेजराज गुलेच्छा, वाइस चेयरमैन प्रकाश सिंघवी , राजेन्द्र गांधी, श्रीपाल खींवसरा, जीतो बंगलोर के रंजीत सोलंकी, सुमन पिरगल, रमेश सांखला, पदम भूरट, सज्जन राज मेह्ता, किशोर सोलंकी, मदन सोनी ने  दीप प्रज्ज्वलन से उदघाटन कराया । उड़ान में साडी, ज्वेल्लेरी, कपडे, सौंदर्य प्रसाधन, साज सजावट, बैग्स, फुटवियर एवं अन्य कई आइटम्स की एक से एक बढ़कर एक ५५ स्टालों पर गह्मागामी सवेरे से ही शुरू हुई और समस्त महिला वर्ग की सदस्याएं अपने उत्पादों और सेवाओं से वाकिफ करा रही थी। समस्त महिला वर्ग की सक्रियता और सहभागिता से जीतो अपैक्स के वाइस चेयरमैन प्रकाश सिंघवी काफी अभिभूत और हर्षित हुए तथा उन्होंने सहर्ष घोषणा की कि आगामी उड़ान जो इससे दुगुना भव्य होगा, के वे मुख्य प्रायोजक होंगे ।

 

We used to conduct paper surveys to collect data in rural areas with limited internet connectivity. Thanks to QuestionPro's offline mobile app, collecting offline data is a piece of cake now, especially when you don't have to deal with paperwork anymore..